पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 545 मामले सामने आये, छह की मौत

By भाषा | Updated: June 8, 2021 16:15 IST2021-06-08T16:15:18+5:302021-06-08T16:15:18+5:30

545 cases of corona virus infection were reported in Puducherry, six died | पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 545 मामले सामने आये, छह की मौत

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 545 मामले सामने आये, छह की मौत

पुडुचेरी, आठ जून पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 545 नये मामले सामने आये जबकि इस दौरान महामारी से छह लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1.10 लाख पर पहुंच गयी है । उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,147 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में इस महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या 1,644 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 938 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं ।

उन्होंने बताया कि इसी अवधि में छह लोगों की महामारी के कारण मौत हुयी है और ये सभी पुडुचेरी के रहने वाले थे । इस बीच, उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 35,237 स्वास्थ्यकर्मियों एवं 22,494 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण किया है। उन्होंने बताया कि विभाग अब तक 1.82 लाख ऐसे लोगों का टीकाकरण कर चुका है, जो या तो वरिष्ठ नागरिक हैं अथवा अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 साल या उससे अधिक उम्र वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 545 cases of corona virus infection were reported in Puducherry, six died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे