ओडिशा में कोरोना वायरस के 545, लद्दाख में पांच नए मामले

By भाषा | Updated: September 28, 2021 18:58 IST2021-09-28T18:58:26+5:302021-09-28T18:58:26+5:30

545 cases of corona virus in Odisha, five new cases in Ladakh | ओडिशा में कोरोना वायरस के 545, लद्दाख में पांच नए मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस के 545, लद्दाख में पांच नए मामले

भुवनेश्वर/लेह, 28 सितंबर ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 545 नए मरीज़ मिले जिनमें से 74, 0-18 साल की उम्र के हैं। वहीं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

भुवनेश्वर में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ओडिशा में सात और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 8,187 पर पहुंच गई है जबकि कुल मामले 10.25 लाख हो गए हैं।

विभाग ने एक रिपोर्ट में कहा कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5,587 है जबकि 10.11 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

उसने बताया कि खुर्दा जिले में 218 नए मामले आए हैं। इसी जिले में राजधानी भुवनेश्वर स्थित है।

विभाग के मुताबिक, अबतक 2.17 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक लगा दी गई है।

इस बीच लेह में अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को लद्दाख में कोविड-19 के पांच नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल मामले 20,786 हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 148 हो गई है।

उन्होंने बताया कि लद्दाख में संक्रमण के कारण 207 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 149 लेह और 58 करगिल में हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 20,431 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सभी नए मामले लेह से सामने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 545 cases of corona virus in Odisha, five new cases in Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे