उत्तराखंड में मिले 5403 कोविड मामले, 128 मौतें
By भाषा | Updated: May 3, 2021 20:23 IST2021-05-03T20:23:00+5:302021-05-03T20:23:00+5:30

उत्तराखंड में मिले 5403 कोविड मामले, 128 मौतें
देहरादून, तीन मई उत्तराखंड में सोमवार को 5403 नए कोविड मामले मिले जबकि 128 अन्य कोरोना संक्रमितों ने दम तोड दिया । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है।
यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 197023 हो गई हैं । सर्वाधिक 2026 कोविड मरीजों के साथ देहरादून जिला फिर शीर्ष पर रहा जबकि हरिद्वार में 676, उधमसिंह नगर जिले में 656, नैनीताल में 458, टिहरी गढवाल में 415, चंपावत में 215, उत्तरकाशी में 192, चमोली में 169, अल्मोडा में 167, पिथौरागढ में 150 और पौडी में 139 लोगों में महामारी की पुष्टि हुई ।
इसके अलावा, प्रदेश भर में 128 कोरोना संक्रमितों की संक्रमण के कारण आज मौत हो गयी जिसके बाद महामारी से मरने वालों का आंकडा 2930 हो गया ।
प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 55436 हैं जबकि 134488 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।