बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 53.51 प्रतिशत मतदान, आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद: चुनाव आयोग

By भाषा | Updated: November 3, 2020 20:04 IST2020-11-03T20:04:39+5:302020-11-03T20:04:39+5:30

53.51 percent polling in second phase of Bihar assembly election, figure expected to rise: Election Commission | बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 53.51 प्रतिशत मतदान, आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद: चुनाव आयोग

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 53.51 प्रतिशत मतदान, आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद: चुनाव आयोग

नयी दिल्ली, तीन नवम्बर बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों पर मंगलवार को हुए मतदान में 53.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और यह आंकड़ा अभी बढ़ सकता है क्योंकि कई स्थानों पर मतदान निर्धारित समय के बाद भी जारी है। यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी।

आयोग ने कहा कि दोनों चरणों को मिलाकर शाम पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत 53.79 प्रतिशत दर्ज किया गया।

चुनाव आयोग ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनावों में इन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 55.35 प्रतिशत मतदान हुआ था।

बिहार विधानसभा की 94 सीटों पर दूसरे चरण के चुनाव में मतदान हुआ, जो राजद नेता एवं महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव समेत 1,450 से अधिक अन्य उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगा।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, लेकिन इसके समापन का समय एक घंटा बढ़ाते हुए शाम छह बजे तक कर दिया गया है ताकि कोविड-19 रोगियों और रोग के लक्षण वाले लोगों के मताधिकार के इस्तेमाल में सुविधा प्रदान की जा सके। हालांकि, यह प्रक्रिया माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में जल्दी संपन्न हो गई।

Web Title: 53.51 percent polling in second phase of Bihar assembly election, figure expected to rise: Election Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे