रांची, 10 जुलाई झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण 52 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर बढ़कर 346223 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुयी है और मरने वालों की संख्या 5119 है ।
इसमें कहा गया है कि राज्य के 346223 संक्रमितों में से 340655 अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और प्रदेश में 449 अन्य संक्रमित उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।