मथुरा जेल में 52 और विचाराधीन कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: April 26, 2021 00:53 IST2021-04-26T00:53:08+5:302021-04-26T00:53:08+5:30

52 more undertrials in Mathura jail infected with Corona virus | मथुरा जेल में 52 और विचाराधीन कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित

मथुरा जेल में 52 और विचाराधीन कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित

मथुरा, 25 अप्रैल उत्तर प्रदेश की मथुरा जेल में बंद 52 और विचाराधीन कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को सामने आई ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।

अधिकारियों ने बताया कि इन कैदियों को पृथक-वास में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि करीब 10 दिन पहले भी 46 विचाराधीन कैदी संक्रमित पाए गए थे।

इस बीच, हाल ही में मथुरा के केएम मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराए गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य एवं पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने कहा कि अधिकतर विचाराधीन कैदी जेल के कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती हैं। हालांकि, बाकी जिन अस्पतालों में विचाराधीन कैदियों को भर्ती कराया गया है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 52 more undertrials in Mathura jail infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे