महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 51,751 नए मामले
By भाषा | Updated: April 12, 2021 22:14 IST2021-04-12T22:14:38+5:302021-04-12T22:14:38+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 51,751 नए मामले
मुंबई, 12 अप्रैल महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,751 मामले सामने आए और महामारी से 258 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई।
इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 63,294 मामले सामने आए थे।
विभाग के अनुसार, राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 34,58,996 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 58,245 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र में अब 5,64,746 मरीज उपचाराधीन हैं।
राजधानी मुंबई में संक्रमण के 6893 नए मामले सामने आए और 43 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 28,34,473 मरीज ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।