अमरावती, 12 दिसंबर आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 510 नए मामले सामने आए और 665 मरीज ठीक हुए।
इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या शनिवार को 5,000 के स्तर से नीचे आ गई।
नवीनतम सरकारी बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,75,025 हो गए, जिनमें से 8,62,895 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण से तीन और मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7,052 हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।