पिछले साल के मुकाबले इस मौसम में पराली जलाने के मामलों में 51 फीसदी की कमी: वायु गुणवत्ता आयोग

By भाषा | Updated: November 3, 2021 18:32 IST2021-11-03T18:32:30+5:302021-11-03T18:32:30+5:30

51 percent reduction in stubble burning this season as compared to last year: Air Quality Commission | पिछले साल के मुकाबले इस मौसम में पराली जलाने के मामलों में 51 फीसदी की कमी: वायु गुणवत्ता आयोग

पिछले साल के मुकाबले इस मौसम में पराली जलाने के मामलों में 51 फीसदी की कमी: वायु गुणवत्ता आयोग

नयी दिल्ली, तीन नवंबर केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बताया कि पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस मौसम में अब तक पराली जलाने की घटनाओं में 51 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है।

आयोग ने कहा कि प्रवर्तन एजेंसियों ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में 8,575 स्थलों का निरीक्षण किया है और पराली जलाने के लिए लगभग 58 लाख रुपये का पर्यावरण मुआवजा (कंपन्शेसन) लगाया गया है।

उसने एक बयान में कहा, ‘‘पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के एनसीआर जिलों और राजस्थान और दिल्ली में पराली जलाने की घटनाएं 2020 में 43,918 से घटकर 2021 में 15 सितंबर से दो नवंबर की अवधि के दौरान 21,364 हो गई हैं।

पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वर्ष में पराली जलाये जाने के मामलों में 51.35 प्रतिशत की कमी आई है।

इस साल 27 अक्टूबर से दो नवंबर के बीच, 2020 की इसी अवधि में 23,628 मामलों के मुकाबले केवल 12,853 मामले दर्ज किये गये हैं और इस तरह 10,775 (45.6 प्रतिशत) मामले कम दर्ज किये गये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 51 percent reduction in stubble burning this season as compared to last year: Air Quality Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे