मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 508 नए मामले सामने आये, तीन और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: November 5, 2021 13:44 IST2021-11-05T13:44:59+5:302021-11-05T13:44:59+5:30

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 508 नए मामले सामने आये, तीन और मरीजों की मौत
आइजोल, पांच नवंबर मिजोरम में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 508 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,026 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 797 मरीज ठीक हो गए। उन्होंने कहा कि महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 440 पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि नए संक्रमितों में कम से कम 119 बच्चे शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 6,141 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 1,17,445 लोग ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।