दिवाली पर कालीपूजा के दौरान कोलकाता में की गई पांच हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती

By भाषा | Updated: October 27, 2019 06:23 IST2019-10-27T06:23:02+5:302019-10-27T06:23:02+5:30

कोलकाता कालीपूजाः अधिकारी ने शनिवार को कहा, ‘‘हमने त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उपाय किये है। हम अधिक सतर्क हैं क्योंकि काली पूजा और दिवाली एक ही दिन पड़ रही हैो।’’

5000 cops deployed in city to keep vigil on Kali Puja, Diwali | दिवाली पर कालीपूजा के दौरान कोलकाता में की गई पांच हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती

File Photo

Highlightsकोलकाता शहर में रविवार को दिवाली और काली पूजा पर निगरानी के लिए करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।अधिकारी ने बताया कि कोलकाता शहर में 20 त्वरित प्रतिक्रिया दल और 13 हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एचआरएफएस) वैन लगायी जाएंगी।

कोलकाता शहर में रविवार को दिवाली और काली पूजा पर निगरानी के लिए करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि कोलकाता शहर में 20 त्वरित प्रतिक्रिया दल और 13 हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एचआरएफएस) वैन लगायी जाएंगी।

वहीं निगरानी रखने के लिए महत्वपूर्ण स्थलों पर 12 निगरानी टावर बनाये गए हैं। अधिकारी ने शनिवार को कहा, ‘‘हमने त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उपाय किये है। हम अधिक सतर्क हैं क्योंकि काली पूजा और दिवाली एक ही दिन पड़ रही हैो।’’

उन्होंने कहा कि शहर में प्रमुख चौराहों पर और अधिक सीसीटीवी लगाये गए हैं और गश्त बढ़ायी जाएगी। वहीं शहर में सभी प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

अधिकारी ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 10 एंबुलेंस और 15 ट्रामा..केयर एंबुलेंस तैयार रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि पटाखे फोड़ने को लेकर उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।ॉ

Web Title: 5000 cops deployed in city to keep vigil on Kali Puja, Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे