भोपाल में 500 बिस्तर का कोविड-19 देखभाल केंद्र शुरू

By भाषा | Updated: April 23, 2021 17:30 IST2021-04-23T17:30:52+5:302021-04-23T17:30:52+5:30

500-bed Kovid-19 care center started in Bhopal | भोपाल में 500 बिस्तर का कोविड-19 देखभाल केंद्र शुरू

भोपाल में 500 बिस्तर का कोविड-19 देखभाल केंद्र शुरू

भोपाल, 23 अप्रैल मध्य प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर भोपाल जिला प्रशासन के सहयोग से सागर पब्लिक ग्रुप द्वारा शहर के रातीबड़ स्थित परिसर में तैयार 500 बिस्तर का कोविड-19 देखभाल केंद्र शुरू हो गया है।

मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, ‘‘इस केंद्र में कोविड-19 से संक्रमित बिना लक्षण वाले मरीजों को रखा जायेगा। विशेषकर ऐसे मरीजों को यहाँ रखा जायेगा, जिनके घर में पृथक-वास में दिक्कत आ रही है या उनमें हल्के लक्षण हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे मरीजों के लिये यहां पर 300 बिस्तरों का केंद्र बृहस्पतिवार से ही शुरू कर दिया गया है। अगले दो दिनों में 500 बिस्तर की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।’’

अधिकारी ने बताया कि केंद्र में रोगियों को चाय, पानी, नाश्ते के साथ सुबह और शाम योग, मनोचिकित्सक द्वारा प्रतिदिन जांच की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि यहां के लिए पैरामेडिकल कर्मियों का इंतजाम शहर के जे. पी. अस्पताल के सहयोग से किया जायेगा।

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के आह्वान पर सागर समूह ने यह केंद्र शुरू किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 500-bed Kovid-19 care center started in Bhopal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे