हरियाणा में ब्लैक फंगस से 50 लोगों की मौत, 650 मरीजों का चल रहा है इलाज : खट्टर

By भाषा | Updated: May 30, 2021 14:16 IST2021-05-30T14:16:35+5:302021-05-30T14:16:35+5:30

50 people died due to black fungus in Haryana, 650 patients are undergoing treatment: Khattar | हरियाणा में ब्लैक फंगस से 50 लोगों की मौत, 650 मरीजों का चल रहा है इलाज : खट्टर

हरियाणा में ब्लैक फंगस से 50 लोगों की मौत, 650 मरीजों का चल रहा है इलाज : खट्टर

चंडीगढ़, 30 मई हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस के कारण अभी तक 50 लोगों की मौत हुई है जबकि 650 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

खट्टर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हरियाणा में अभी तक ब्लैक फंगस के 750 से अधिक मामले आए हैं। 58 स्वस्थ हो गए जबकि 50 लोगों ने जान गंवा दी तथा 650 मरीज इलाज करा रहे हैं।’’

वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन खरीद रही है जबकि थोड़ा भंडार अभी है और सरकारी अस्पतालों में इनका इस्तेमाल हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें इंजेक्शन की 6,000 शीशियां मिली। अगले दो दिनों में हमें 2,000 शीशियां और मिलेंगी जबकि हमने 5,000 और शीशियां का ऑर्डर दिया है।’’

इससे पहले बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस से संक्रमित 20 से 75 फीसदी मरीजों के इलाज के लिए राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया था।

राज्य में पिछले दो हफ्तों में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ी है।

इससे पहले विज ने कहा था कि राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा एम्फोटेरिसिन-बी के 12,000 इंजेक्शन देने का केंद्र सरकार से अनुरोध किया है।

हरियाणा सरकार ने हाल ही में ब्लैक फंगस को एक अधिसूच्य रोग घोषित कर दिया जिससे चिकित्सकों के लिए इस बीमारी के किसी भी मामले की जानकारी संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को देना अनिवार्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 50 people died due to black fungus in Haryana, 650 patients are undergoing treatment: Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे