महाराष्ट्र में तीसरी लहर में 50 लाख लोग हो सकते हैं संक्रमित : मंत्री

By भाषा | Updated: June 25, 2021 22:45 IST2021-06-25T22:45:04+5:302021-06-25T22:45:04+5:30

50 lakh people may get infected in the third wave in Maharashtra: Minister | महाराष्ट्र में तीसरी लहर में 50 लाख लोग हो सकते हैं संक्रमित : मंत्री

महाराष्ट्र में तीसरी लहर में 50 लाख लोग हो सकते हैं संक्रमित : मंत्री

मुंबई, 25 जून महाराष्ट्र के खाद्य और औषधि प्रशासन मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर में राज्य में पांच लाख बच्चों समेत 50 लाख लोग संक्रमित हो सकते हैं।

मंत्री ने बुलढाना में संवाददाताओं से कहा कि तीसरी लहर के उच्च स्तर (पीक) के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या आठ लाख हो सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘करीब पांच लाख बच्चे संक्रमित हो सकते हैं जिनमें से 2.5 लाख को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराने की जरूरत पड़ सकती है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में इस सप्ताह मंत्रिमंडल की बैठक में इन सभी संभावनाओं पर चर्चा की गयी। ’’

शिंगणे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार स्वास्थ्य ढांचा बेहतर करने, दवाओं का पर्याप्त भंडार बनाने और स्वास्थ्यकर्मियों को तैयार रखने समेत विभिन्न कदमों से तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए कदम उठा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 50 lakh people may get infected in the third wave in Maharashtra: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे