गाजियाबाद: 12वीं मंजिल की बालकनी से गिरी 5 साल की बच्ची, मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 26, 2019 15:53 IST2019-04-26T15:53:56+5:302019-04-26T15:53:56+5:30

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में  पांच वर्ष की बच्ची की 12वें फ्लोर की बालकनी से नीचे गिर कर मौत हो गई।

5-year-old girl slipped from the balcony of the 12th floor and died | गाजियाबाद: 12वीं मंजिल की बालकनी से गिरी 5 साल की बच्ची, मौत

बलकनी से गिरकर बच्ची की मौत

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में 5 वर्ष की बच्ची की 12वें फ्लोर की बालकनी से नीचे गिरने से मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार की शाम का है। बच्ची का नाम 'नंदिका' है। वह 'इन्द्रापुरम पब्लिक स्कूल' में 'पहली' कक्षा में पढ़ती थी। यह हादसा तब हुआ जब नंदिका की मां शिखा अपनी बड़ी बेटी को GH-7 सोसायटी से लाने गई थीं। शिखा की बड़ी बेटी टयूशन पढ़ने के लिये वहां जाती थीं।

शिखा ने नीचे जाने से पहले अपनी बेटी नंदिका के लिये टीवी ऑन कर उसका पसंदीदा चैनल लगा कर गई थीं लेकिन उस वक्त वह सोयी हुयी थी। नंदिका की मां को लगा अगर वह उठेगी तो मुझे न देखकर बहुत रोयेगी इसलिये वह उसके लिये टीवी ऑन करके अपनी बड़ी बेटी को ट्यूशन से लेने चली गयी थी। 

नंदिका जब जगी तो मां को खोजते हुए रसोई में गयी। नंदिका को मां जब रसोई में नहीं दिखायी दी तो उसने किचन की बालकनी के पास कुर्सी लगाकर देखने लगी। बच्ची 3 फुट की रैलिंग पर चढ़ी हुयी थी उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह 12वें फ्लोर से नीचे गिर  गयी। 

नंदिका के पिता विवेक राजघरिया ICICIबैंक में सीनियर मैनेजर की पोस्ट पर पिछले डेढ़ साल से काम कर रहे है। हादसा के समय  नंदिका के पिता बैंक में थे। 

Web Title: 5-year-old girl slipped from the balcony of the 12th floor and died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे