कोरोना वायरस: दिल्ली में 91 नए मरीज मिले, 5 की मौत, 259 कोविड-19 संक्रमितों का संबंध निजामुद्दीन मरकज से

By निखिल वर्मा | Updated: April 3, 2020 17:40 IST2020-04-03T17:24:00+5:302020-04-03T17:40:13+5:30

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए दिल्ली में 328 रिलीफ सेंटर बनाए गए हैं और इसकी क्षमता 57000 लोगों की है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि कोई भी राहत केंद्र में आकर रह सकता है.

5 people have died in Delhi so far due to Corona virus total 384 covid-19 positive case | कोरोना वायरस: दिल्ली में 91 नए मरीज मिले, 5 की मौत, 259 कोविड-19 संक्रमितों का संबंध निजामुद्दीन मरकज से

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में 58 मरीजों ने विदेश यात्रा की थी, उनमें से कई दिल्ली के नहीं हैं, लेकिन यहां क्वारंटाइन में रखे गए हैं. दिल्ली में एक कोविड-19 मृतक का संबंध निजामुद्दीन मरकज से है.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 91 नए केस मिले हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि राजधानी में अब तक कोरोना वायरस 384 मामले मिले हैं और कोविड-19 की वजह से 5 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में पाए गए कोरोना वायरस के मामलों में 259 केस और एक मृतक का संबंध निजामुद्दीन मरकज से संबंधित हैं। 

14 राज्यों में तबलीगी जमात के 647 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित 

दिल्ली सहित 14 राज्यों में तबलीगी जमात के लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज (3 अप्रैल) को बताया कि पिछले दिनों दिल्ली स्थित निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने वालों में से अब तक कुल 647 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात के 647 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। ये लोग असम, अंडमान निकोबार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हैं। 

एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल में 4 अप्रैल से ओपीडी रहेगी बंद  

राष्ट्रीय राजधानी में चार अप्रैल से एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी । दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ये दोनों अस्पताल उन पांच केन्द्रों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जाएगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 2 अप्रैल को की गई बैठक में यह फैसला किया गया। आदेश में कहा गया कि एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल में चार अप्रैल से ओपीडी बंद रखने का फैसला किया गया है।

Web Title: 5 people have died in Delhi so far due to Corona virus total 384 covid-19 positive case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे