दिल्ली: जाकिर नगर की एक बिल्डिंग में लगी आग से 6 लोगों की मौत, 11 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 6, 2019 08:46 IST2019-08-06T07:11:01+5:302019-08-06T08:46:33+5:30

बीते हफ्ते भी दिल्ली के झिलमिल स्थित एक रबड़ फैक्ट्री में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी।

5 people dead & 11 injured in a fire that broke out in a multi-storey building in Zakir Nagar, | दिल्ली: जाकिर नगर की एक बिल्डिंग में लगी आग से 6 लोगों की मौत, 11 घायल

दिल्ली: जाकिर नगर की एक बिल्डिंग में लगी आग से 6 लोगों की मौत, 11 घायल

Highlightsआग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है।घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

देर रात दिल्ली के जाकिर नगर में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि इस हादसे में 11 लोग घायल भी हुए हैं। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई थी। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

होली फैमिली हॉस्पिटल की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर माला ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि पांच लोगों की हालत बेहद नाजुक है, उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है जबकि कई लोगों को वार्ड में भर्ती हैं।

बीते हफ्ते भी दिल्ली के झिलमिल स्थित एक रबड़ फैक्ट्री में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 26 गाड़ियां घटनास्थल पर थी। आग लगने से इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई थी। 

राष्ट्रीय राजधानी में शाहदरा के झिलमिल इलाके की एक फैक्टरी में शनिवार सुबह भयंकर आग लगी। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने की जानकारी सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर मिली और इसके बाद दमकल विभाग की 31 गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया। इस घटना में भी पांच लोगों की मौत हुई।

Web Title: 5 people dead & 11 injured in a fire that broke out in a multi-storey building in Zakir Nagar,

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे