तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 474 नए मामले सामने आए, तीन रोगियों की मौत

By भाषा | Updated: December 30, 2020 10:52 IST2020-12-30T10:52:21+5:302020-12-30T10:52:21+5:30

474 new cases of corona virus infection in Telangana, three patients died | तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 474 नए मामले सामने आए, तीन रोगियों की मौत

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 474 नए मामले सामने आए, तीन रोगियों की मौत

हैदराबाद, 30 दिसंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 474 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या लगभग 2.86 लाख हो गई है जबकि तीन रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,538 तक पहुंच गई है।

29 दिसंबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों के साथ जारी एक सरकारी बुलेटिन में कहा गया है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 102 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा रंगारेड्डी में 49 और मेडचल मल्काजगिरि में 45 मामले सामने आए हैं।

बुलेटिन के अनुसार संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,85,939 लाख है, जिनमें से 2,78,523 लोग ठीक हो चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 5,878 थी और दिनभर 45,590 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 68.39 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 474 new cases of corona virus infection in Telangana, three patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे