केरल में कोविड-19 के 4,698 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 6.69 लाख हुई
By भाषा | Updated: December 13, 2020 20:37 IST2020-12-13T20:37:13+5:302020-12-13T20:37:13+5:30

केरल में कोविड-19 के 4,698 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 6.69 लाख हुई
तिरुवनंतपुरम, 13 दिसंबर केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,698 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6.69 लाख हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण से 29 और लोगों की मौत होने से प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,623 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 5,258 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 6,07,119 हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।