मिजोरम में कोविड-19 के 467 मामले, तीन और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: August 15, 2021 13:27 IST2021-08-15T13:27:00+5:302021-08-15T13:27:00+5:30

467 cases of Kovid-19 in Mizoram, three more patients died | मिजोरम में कोविड-19 के 467 मामले, तीन और मरीजों की मौत

मिजोरम में कोविड-19 के 467 मामले, तीन और मरीजों की मौत

आइजोल, 15 अगस्त मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के नये मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नये मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,462 हो गई है और मृतक संख्या 180 पर पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि नये मामलों का पता 8,772 नमूनों की जांच के दौरान चला और दैनिक संक्रमण दर 5.23 प्रतिशत दर्ज की गई।

अधिकारी ने बताया कि नये मामले विभिन्न जिलों से सामने आए जिनमें सर्वाधिक 203 मामले आइजोल से और कोलासिब से 78 और सियाहा जिले से 43 मामले सामने आए।

मिरोजम में फिलहाल 10,656 मरीजों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है। राज्य में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 77.64 प्रतिशत और मृत्यु दर 0.37 प्रतिशत है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजावमी के मुताबिक कुल 6.45 लाख लोगों को टीका लग चुका है जिनमें से 2.18 लाख लोगों को शनिवार तक टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 467 cases of Kovid-19 in Mizoram, three more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे