दो दिन में एनएलएफबी के 46 आतंकियों ने आत्मसमर्पण किया: पुलिस
By भाषा | Updated: August 8, 2021 19:31 IST2021-08-08T19:31:25+5:302021-08-08T19:31:25+5:30

दो दिन में एनएलएफबी के 46 आतंकियों ने आत्मसमर्पण किया: पुलिस
गुवाहाटी/कोकराझार (असम), आठ अगस्त नवगठित आतंकवादी संगठन ‘नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ बोडोलैंड’ (एनएलएफबी) के कुल 46 सदस्यों ने दो दिनों में भारी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद के साथ आत्मसमर्पण किया है।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि संगठन के 32 विद्रोहियों ने रविवार को अपने हथियार डाले जबकि 14 ने शनिवार को आत्मसमर्पण किया।
एक महीने से भी कम समय में एनएलएफबी के आतंकवादियों का यह दूसरा सामूहिक आत्मसमर्पण है। संगठन के प्रमुख एम बाथा ने 22 अन्य आतंकियों के साथ 22 जुलाई को उदलगुरी जिले के लालपानी में आत्मसमर्पण किया था।
बीते दो दिन में हुए आत्मसमर्पण के बाद, संगठन के कुल 69 विद्रोहियों ने अब तक अपने हथियार डाल दिए हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “दो दिनों में कोकराझार जिले में कुल 46 एनएलएफबी आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। वे झरबारी वन क्षेत्र में इकट्ठे हुए और पुलिस उन्हें कोकाझार ले आई।”
उन्होंने बताया कि उनके पास से छह एके-47 राइफल, दो-दो कार्बाइन, सेल्फ लोडिंग राइफलें और .303 राइफलें, एक 9 एमएम पिस्तौल, तीन गोले और बड़ी संख्या में कारतूस जब्त किए गए हैं।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एनएलएफबी के प्लाटून कमांडर बी हार्फा आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादियों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में संगठन के और आतंकवादी आत्मसमर्पण करेंगे।
बाथा के नेतृत्व वाले पूर्व आतंकवादी संगठन ‘नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोरोलैंड’ (एनडीएफबी) के कुछ असंतुष्ट सदस्यों के जंगल में लौटने के बाद यह समूह बनाया गया था।
असम पुलिस के सूत्रों ने बताया कि कुछ महीने पहले इसके गठन के बाद संगठन के एक सदस्य को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है और 27 अन्य को गिरफ्तार किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।