असम में दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी के 46 सदस्य ठिकानों से बाहर आए
By भाषा | Updated: November 13, 2021 18:46 IST2021-11-13T18:46:16+5:302021-11-13T18:46:16+5:30

असम में दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी के 46 सदस्य ठिकानों से बाहर आए
हाफलोंग (असम), 13 नवंबर असम में दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (डीएनएलए) के सदस्यों के साथ चल रही बातचीत के बीच संगठन के 46 उग्रवादी शनिवार को अपने ठिकानों से बाहर आ गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। संगठन ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा द्वारा शांति के लिए दी गई सकारात्मक प्रतिक्रिया और अच्छे इरादे के तहत सात सितंबर से तीन महीने के लिए एकतरफा संघर्ष विराम की घोषणा की थी।
डीएनएलए मुख्य रूप से दिमा हसाओ जिले में सक्रिय है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “शांति प्रक्रिया जारी है और हम डीएनएलए उग्रवादियों के उनके ठिकाने से बाहर आने का स्वागत करते हैं।”
अधिकारी ने बताया कि संगठन के प्रमुख एडिका दिफूसा उर्फ खरमिंदाओ दिमासा, उसके मातहत जुडीचान हाफलोंगबार उर्फ अमेरिका दिमासा और ‘महासचिव’ प्रीतमजीत जिदोंग्सा उर्फ गलाओ दिमासा सरकार से बात करने के लिए 24 सितंबर को सामने आए।
खुद को संगठन का क्षेत्रीय कमांडर बताने वाले नाडिंग दिमासा ने कहा, “एक बार संघर्ष विराम का खाका तैयार होने के बाद 300 से अधिक सदस्य जल्दी ही सामने आयेंगे।” संगठन के सदस्यों को लेने के लिए शनिवार को दिमा हसाओ जिले के खपरे बाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में असम पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (विशेष शाखा) हिरेन नाथ और पुलिस महानिरीक्षक दीपक केडिया तथा अन्य अधिकारी शामिल हुए।
डीएनएलए की स्थापना 2019 में हुई थी और इसका घोषित उद्देश्य “स्वतंत्र तथा संप्रभु दिमासा राष्ट्र” की स्थापना करना है। दिमा हसाओ जिले में 27 अगस्त को कोयले से लदे ट्रकों के पांच चालकों की हत्या में इस संगठन के सदस्यों का हाथ होने की आशंका जताई गई थी।
मुख्यमंत्री ने 10 मई को पदभार संभालने के बाद उग्रवादियों से बातचीत की पेशकश की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।