केरल में कोविड-19 के 4,581 नए मामले, 21 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: November 15, 2020 19:41 IST2020-11-15T19:41:42+5:302020-11-15T19:41:42+5:30

केरल में कोविड-19 के 4,581 नए मामले, 21 मरीजों की मौत
तिरुवनंतपुरम, 15 नवंबर केरल में रविवार को कोविड-19 के 4,581 नए मामले सामने आए जबकि 6,684 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए।
नए संक्रमितों में 59 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 21 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,869 हो गई।
शैलजा ने बताया कि राज्य में 4,48,207 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,25,580 हो गई है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुल 74,802 लोगों का इलाज चल रहा है।
कोझिकोड में कोविड-19 के सबसे अधिक 574 मामले, मलप्पुरम में 558, अलप्पुझा में 496, एर्णाकुलम में 489, त्रिशूर में 425 और पलक्कड़ में 416 नए मामले सामने आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।