गोवा में कोविड-19 के 456 नए मामले, सिक्किम में 231 मामले दर्ज किए गए

By भाषा | Updated: June 9, 2021 19:56 IST2021-06-09T19:56:10+5:302021-06-09T19:56:10+5:30

456 new cases of Kovid-19 in Goa, 231 cases registered in Sikkim | गोवा में कोविड-19 के 456 नए मामले, सिक्किम में 231 मामले दर्ज किए गए

गोवा में कोविड-19 के 456 नए मामले, सिक्किम में 231 मामले दर्ज किए गए

पणजी: गंगटोक, नौ जून गोवा में बुधवार को कोविड-19 के 456 नए मामले सामने आए जबकि 16 और मरीजों की मौत हुई। वहीं सिक्किम में 231 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गयी।

गोवा में नए मामलों के सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,60,740 हो गयी जबकि मृतकों की तादाद बढ़कर 2877 हो गयी। गोवा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में 549 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। गोवा में अब तक 1,52,073 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। गोवा में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5790 हो गयी है।

सिक्किम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के मुताबिक नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,656 हो गयी और मृतकों की तादाद बढ़कर 276 हो गयी।

बुलेटिन के मुताबिक पूर्वी सिक्किम में सर्वाधिक 140 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद दक्षिण सिक्किम (55), पश्चिम सिक्किम (34), और उत्तरी सिक्किम में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए। सिक्किम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3869 हो गयी है। संक्रमण की दर 10.8 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की दर 75.1 प्रतिशत हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 456 new cases of Kovid-19 in Goa, 231 cases registered in Sikkim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे