तेलंगाना में कोविड-19 के 455 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: August 1, 2021 20:44 IST2021-08-01T20:44:43+5:302021-08-01T20:44:43+5:30

तेलंगाना में कोविड-19 के 455 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
हैदराबाद, एक अगस्त तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 455 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,45,406 हो गई। वहीं तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,805 हो गई।
इस अवधि में 648 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,32,728 हो गई। यहां अब 8,873 मरीजों का उपचार चल रहा है।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 77 मामले सामने आए हैं। इसके बाद खम्मम में 41 और करीमनगर में 35 मामले सामने आए। यहां स्वस्थ होने की दर 98.03 फीसदी और मृत्यु दर 0.58 फीसदी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।