दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,524 नए मामले, 340 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: May 17, 2021 18:46 IST2021-05-17T18:46:40+5:302021-05-17T18:46:40+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,524 नए मामले, 340 मरीजों की मौत
नयी दिल्ली, 17 मई दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 4524 नए मामले सामने आए, जोकि पांच अप्रैल के बाद से एक दिन में सबसे कम नए मामले हैं। पांच अप्रैल को संक्रमण के 3,548 नए मामले दर्ज किए गए थे।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से 340 मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर गिरकर 8.42 प्रतिशत रही।
दिल्ली में कोविड के हालात में सुधार हुआ है और पिछले कुछ दिनों में धीरे-धीरे संक्रमण की दर और नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। विशेषज्ञ इसका श्रेय लॉकडाउन को देते हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन की अवधि एक और सप्ताह बढ़ाकर 24 मई तक विस्तार दिए जाने की रविवार को घोषणा की थी और कहा था कि संक्रमण से निपटने में अभी तक मिली सफलता पर अभी ढील देकर पानी नहीं फेरा जा सकता।
बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण दर गिरकर 8.42 प्रतिशत रही है, जोकि नौ अप्रैल के बाद से सबसे कम दर्ज की गई है। नौ अप्रैल को संक्रमण दर 7.8 प्रतिशत थी।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 53,756 नमूनों की जांच की गई, जोकि पिछले दिनों हुए नमूनों की जांच से अपेक्षाकृत कम संख्या रही।
दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 6456 मामले, शनिवार को 6430, शुक्रवार को 8506, बृहस्पतिवार को 13287 मामले सामने आए थे।
बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 10,918 मरीज ठीक हुए, जिसके साथ ही अब तक 13.20 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। वहीं, अभी शहर में 56,049 मरीज उपचाराधीन हैं।
इसके मुताबिक, दिल्ली में महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक संक्रमण के कुल 1398391 मामले सामने आए हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 21846 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।