नयी दिल्ली, पांच जनवरी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 442 नए मामले सामने आए और 12 अन्य मरीजों की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण की दर गिरकर 0.55 फीसदी रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शहर में अब तक संक्रमण के 6,27,698 मामले सामने आ चुके हैं जबकि मृतक संख्या 10,609 तक पहुंच गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को किए गए 79,777 नमूनों की जांच में 442 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
दिल्ली में मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,562 रही जोकि सोमवार को 4,689 थी।
दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 384 मामले सामने आए थे, जोकि पिछले सात महीनों में एक दिन में सामने आए नए मामलों में सबसे कम संख्या थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।