होटल में अनैतिक कार्य करते 44 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 29, 2021 19:17 IST2021-07-29T19:17:49+5:302021-07-29T19:17:49+5:30

44 people arrested for doing immoral acts in the hotel | होटल में अनैतिक कार्य करते 44 लोग गिरफ्तार

होटल में अनैतिक कार्य करते 44 लोग गिरफ्तार

फरीदाबाद, 29 जुलाई फरीदाबाद स्थित नीलम बाटा रोड के द अर्बन होटल एंड रेस्टोरेंट में छापेमारी कर पुलिस ने 44 लोगों को अनैतिक कार्य करते हुए गिरफ्तार किया है। होटल में बड़ी संख्या में शराब की बोतलें और शराब से भरे हुए ग्लास भी मिले हैं। गिरफ़्तार किए गए 44 आरोपियों में 29 युवक तथा 15 युवतियां हैं।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई थी कि होटल के अंदर कुछ युवक- युवतियां अनैतिक कार्य कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जिस पर पुलिस आयुक्त ने थाना कोतवाली प्रभारी को इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अर्जुन ने दो पुलिसकर्मियों को नकली ग्राहक बनाकर होटल में भेजा ताकी आरोपियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया जा सके।

छापेमारी के दौरान होटल की बेसमेंट में पार्टी चल रही थी जिसमें 40 से अधिक युवक-युवतियां शामिल थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 44 people arrested for doing immoral acts in the hotel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे