केरल में ओमीक्रोन के 44 नए मामले

By भाषा | Updated: December 31, 2021 16:30 IST2021-12-31T16:30:21+5:302021-12-31T16:30:21+5:30

44 new cases of Omicron in Kerala | केरल में ओमीक्रोन के 44 नए मामले

केरल में ओमीक्रोन के 44 नए मामले

तिरुवनंतपुरम, 31 दिसंबर केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के 44 और मामले आने से राज्य में संक्रमण के इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या 107 हो गयी है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इनमें से 10 मरीज उच्च जोखिम वाले देशों से आए हैं और 27 कम जोखिम वाले देशों से। सात लोग संपर्क में आने के दौरान कोविड-19 के नए स्वरूप से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रोन संक्रमण के कुल मामले 107 हो गए हैं।

इनमें से 41 मरीज उच्च जोखिम वाले देशों से आए, कम जोखिम वाले देशों से आए 52 लोग भी ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं और 14 लोग संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान संक्रमित पाए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 44 new cases of Omicron in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे