ठाणे (महाराष्ट्र), 27 जून महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 432 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले 5,30,720 हो गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ये सभी मामले शनिवार को सामने आए। इस दौरान वायरस के कारण 18 और मरीजों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,629 हो गई है। ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर दो प्रतिशत है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,16,033 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 2,537 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।