दिल्ली में कोविड-19 के 431 नए मामले सामने आए, दो महीने में सबसे अधिक

By भाषा | Updated: March 12, 2021 17:37 IST2021-03-12T17:37:58+5:302021-03-12T17:37:58+5:30

431 new cases of Kovid-19 found in Delhi, the most in two months | दिल्ली में कोविड-19 के 431 नए मामले सामने आए, दो महीने में सबसे अधिक

दिल्ली में कोविड-19 के 431 नए मामले सामने आए, दो महीने में सबसे अधिक

नयी दिल्ली, 11 मार्च दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 431 नए मामले सामने आए जो करीब दो महीने में सर्वाधिक मामले हैं, वहीं संक्रमित होने की दर 0.60 फीसदी है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हालिया बुलेटिन में बताया गया कि दो और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 10,936 हो गई है।

महानगर में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को 400 से अधिक मामले दर्ज किए गए। बृहस्पतिवार को 409 मामले सामने आए थे।

दिल्ली में बुधवार को 370 मामले और मंगलवार को 320 मामले आए थे। महानगर में बुधवार को संक्रमण से तीन लोगों की और मंगलवार को चार लोगों की मौत हुई थी।

बुलेटिन में बताया गया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के 431 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 6,42,870 हो गई।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमितों की संख्या में ‘‘अचानक बढ़ोतरी’’ का मुख्य कारण लोगों का संतुष्ट हो जाना, कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करना और ‘‘सब ठीक है’’ का रूख अपनाना है।

इसने कहा कि बृहस्पतिवार को गृह पृथक-वास में 1028 लोग थे जो शुक्रवार को बढ़कर 1097 हो गया। इसमें बताया गया कि अभी तक 6.29 लाख लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 431 new cases of Kovid-19 found in Delhi, the most in two months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे