पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: November 20, 2021 17:03 IST2021-11-20T17:03:23+5:302021-11-20T17:03:23+5:30

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नये मामले सामने आये
पुडुचेरी, 20 नवंबर पुडुचेरी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नये मामले सामने आये जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,631 हो गयी है, जबकि इस दौरान संक्रमण से किसी की मौत की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
बयान में कहा गया है कि शनिवार को संक्रमण से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया और इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 1,869 पर स्थिर है।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश में 317 संक्रमित उपचाराधीन हैं। इनमें से 74 अस्पताल में हैं ।
निदेशक ने बताया कि 40 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, जिसके बाद संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,445 पर पहुंच गयी है ।
उन्होंने बताया कि संघ शासित प्रदेश में कोविड निरोधक टीकों की कुल 11,72,390 खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।