जम्मू कश्मीर में कोविड—19 के 428 नये मामले सामने आये, सात की मौत
By भाषा | Updated: June 22, 2021 21:00 IST2021-06-22T21:00:15+5:302021-06-22T21:00:15+5:30

जम्मू कश्मीर में कोविड—19 के 428 नये मामले सामने आये, सात की मौत
श्रीनगर, 22 जून जम्मू कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 428 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या केंद्र शासित प्रदेश में 3,12,584 पर पहुंच गयी है । प्रदेश में सात और लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 4,269 हो गया है । अधिकारियों ने सि जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि ताजा मामलों में 148 मामले जम्मू संभाग से जबकि 280 कश्मीर संभाग से सामने आये हैं ।
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 7,181 है जबकि 3,01,134 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं ।
केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में सात लोगों की मौत हुयी है जिससे अब तक मरने वालों की कुल संख्या बढ कर 4,269 हो गयी है।
इस बीच एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के 25 पुष्ट मामले सामने आये हैं और सोमवार की शाम से अब तक इसके ताजा मामले सामने नहीं आये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।