पणजी, 13 जून गोवा में रविवार को कोविड-19 के 420 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर रविवार को 1,62,468 हो गई। वहीं, 14 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,928 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि दिन में अस्पताल से 581 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,54,658 हो गई। फिलहाल, 4,882 मरीजों का उपचार राज्य में चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।