पुडुचेरी, 20 अक्टूबर केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,521 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पुडुचेरी से 34, कराइकल से तीन और माहे से पांच नए मामले सामने आए।
श्रीरामुलु ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में 461 मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और अब तक पुडुचेरी में इस घातक वायरस के कारण 1,852 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 71 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,25,208 हुई। विभाग ने अब तक कोविड-रोधी टीके की 10,84,545 खुराक दी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।