पुडुचेरी, आठ दिसंबर पुडुचेरी में मंगलवार को 42 और लोगों की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 37,311 हो गए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हालांकि पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम में कोविड-19 से किसी की मौत होने की जानकारी नहीं मिली।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले चौबीस घंटे में माहमारी से किसी की मौत होने की खबर नहीं मिली है।
संघ शासित प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 615 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि अभी 388 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक कुल 36,308 मरीज ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।