बिजनौर, 22 अप्रैल उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 411 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय यादव ने बताया कि जनपद में आज 411 मरीजों को कोविड-19 पीड़ित पाया गया। उन्होंने बताया कि जिले में महामारी से अब तक 70 मरीजों की जान जा चुकी है।
सीएमओ के मुताबिक जिले में अभी तक कुल 6,954 मरीज संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 4,904 उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।