राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 41 नये मामले, संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं

By भाषा | Updated: November 3, 2021 22:00 IST2021-11-03T22:00:21+5:302021-11-03T22:00:21+5:30

41 new cases of Kovid-19 in the capital Delhi, no one died of infection | राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 41 नये मामले, संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं

राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 41 नये मामले, संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं

नयी दिल्ली, तीन नवंबर दिल्ली में बुधवार को कोविड​​-19 के 41 नये मामले सामने आये लेकिन संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली।

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,39,963 हो गई है। राजधानी में 14.14 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25,091 है। राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अब तक कोविड-19 से किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है। दिल्ली में कोविड​​-19 संक्रमण से अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मौतें हुई थीं।

नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत रही।

बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले कुल 52,791 जांच की गई थी जिसमें 42,721 आरटी-पीसीआर जांच और 10,070 रैपिड एंटीजन जांच शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 41 new cases of Kovid-19 in the capital Delhi, no one died of infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे