तिरूवनंतपुरम, 23 फरवरी केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 4034 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 10,41,252 हो गयी है । इसके साथ ही प्रदेश में महामारी से 14 लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या 4,119 पर पहुंच गयी है । राज्य सरकार के मंत्री ने इसकी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 69,604 नमूनों की जांच की गयी है । मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1,11,37,843 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि ब्रिटने में पाये गये कोरोना वायरस संक्रमण के नये प्रकार की पुष्टि 72 साल के एक व्यक्ति में हुयी है ।
मंत्री ने बताया कि नये संक्रमितों में से 81 वे लोग हैं जो बाहर से यहां आये हैं ।
उन्होंने कहा कि इस बीच मंगलवार को 4,823 लोग संक्रमण से ठीक हुये और प्रदेश में अब तक 9,81,835 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी 54,665 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।