कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 402 नए मामले, 6 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: November 26, 2021 20:06 IST2021-11-26T20:06:03+5:302021-11-26T20:06:03+5:30

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 402 नए मामले, 6 और मरीजों की मौत
बेंगलुरु, 26 नवंबर कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 402 नए मामले सामने आए और महामारी से छह मरीजों की मौत हो गई।
इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29,94,963 हो गए तथा मृतकों की संख्या 38,193 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि अभी राज्य में कोविड-19 के 6,611 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 29,50,130 लोग ठीक हो चुके हैं। कर्नाटक में अब तक 5,29,98,710 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।