गुजरात में कोविड-19 के 40 नए मामले, एक भी मौत नहीं
By भाषा | Updated: November 11, 2021 22:47 IST2021-11-11T22:47:10+5:302021-11-11T22:47:10+5:30

गुजरात में कोविड-19 के 40 नए मामले, एक भी मौत नहीं
अहमदाबाद, 11 नवंबर गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 40 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8,26,866 पर पहुंच गयी, जबकि इस महामारी से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, बृहस्पतिवार को अस्पतालों से 21 लोगों को छुट्टी दिए जाने के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8,16,542 हो गयी है। गुजरात में अब कोविड-19 के 234 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से सात वेंटीलेटर पर हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मृतकों की संख्या 10,090 है और पिछले 24 घंटों में किसी की मौत नहीं हुई है। गुजरात में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 7.33 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया। केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक 10,654 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
गुजरात में कोविड-19 के आंकड़ें इस प्रकार हैं : संक्रमण के कुल मामले 8,26,866, नए मामले 40, मौत की कुल संख्या 10,090, संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या 8,16,542 और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 234 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।