गौतमबुद्ध नगर में सामने आये कोरोनावायरस के 40 नये मामले
By भाषा | Updated: June 5, 2021 15:15 IST2021-06-05T15:15:10+5:302021-06-05T15:15:10+5:30

गौतमबुद्ध नगर में सामने आये कोरोनावायरस के 40 नये मामले
नोएडा (उप्र), पांच जून गौतमबुद्ध नगर जनपद में शनिवार को कोरोनावायरस के 40 नये मामले सामने आये हैं जबकि दो मरीजों की जान चली गयी।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 40 नये मरीज सामने आये जिसके साथ ही अब तक जिले में 62,644 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए।
उन्होंने बताया कि इस संक्रमण की वजह से आज दो लोगों की मौत हुई है। जनपद में इस वायरस की वजह से अब तक 457 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि आज 101 मरीजों ने कोरोनावायरस को मात दिया। जनपद में 61,576 मरीज ठीक हो चुके हैं।
दोहरे ने बताया कि यहां विभिन्न अस्पतालों एवं घरों में पृथक वास में 611 मरीजों का उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी आई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।