UP Ki Taja Khabar: कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 4 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 4, 2020 14:10 IST2020-04-04T14:02:14+5:302020-04-04T14:10:28+5:30

बदायूं जिले में सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

4 people who spread rumors on social media regarding Corona virus arrested | UP Ki Taja Khabar: कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 4 लोग गिरफ्तार

अफवाह फैलाने वाले 4 लोग गिरफ्तार

Highlightsवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि जिले की सदर कोतवाली और अलापुर पुलिस ने कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार किया।अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया सेल का गठन किया है।

बदायूं:बदायूं जिले में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस संबंधी भ्रामक पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि जिले की सदर कोतवाली और अलापुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस संबंधी अफवाह और भ्रामक सूचना पोस्ट करने पर शुक्रवार रात चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इसके अलावा कई अन्य लोगों को चिह्नित किया गया है। हालांकि उन्होंने उनके नामों का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संबंध में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया सेल का गठन किया है।

इसी के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे थे।  

बता दें कि कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे देश में 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन है। लॉकडाउन के दौरान अफवाह फैलाने वालों व डॉक्टरों व नर्सों पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात सीएम योगी व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है। 

यही नहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में लॉकडाउन के दौरान पुलिस और डॉक्टर पर हमला करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब ऐसे उपद्रवियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ( NSA) के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किए हैं कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में कहीं भी पुलिस कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने 'भाषा' को बताया, '' पुलिस तथा मेडिकल टीम पर हमला करने वालों या उनके साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई होगी और ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत भी कार्रवाई हो सकती है।''

प्रदेश सरकार यह कदम ऐसे लोगों के लिये उठा रही है जो लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और पुलिस वालों के साथ अभद्रता या मारपीट कर रहे हैं। वहीं कुछ अन्य राज्यों में स्वास्थ्य विभाग के लोगों के साथ भी अभद्रता के समाचार मिले हैं।

Web Title: 4 people who spread rumors on social media regarding Corona virus arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे