इंद्रपुरी बराज में नहाने के क्रम में 4 लडके लापता, प्रशासन ने गोताखोर लगाये
By भाषा | Updated: March 31, 2021 00:07 IST2021-03-31T00:07:28+5:302021-03-31T00:07:28+5:30

इंद्रपुरी बराज में नहाने के क्रम में 4 लडके लापता, प्रशासन ने गोताखोर लगाये
डेहरी ऑन सोन, 30 मार्च बिहार के रोहतास जिले के इंद्रपुरी बराज में मंगलवार की शाम नहाने के क्रम में लड़के लापता हो गये । पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।
इंद्रपुरी थाना अध्यक्ष सरफराज हुसैन ने बताया कि रोहतास जिले के कोआथ थाना क्षेत्र के शहनवाज कुरेशी (15) , प्रिंस कुरेशी (18) ओसामा इदरीसी (18) तथा सल्लू इदरीसी (16) इंद्रपुरी बराज घूमने गए और वहां नहाने के क्रम में ये चारों लापता हो गए।
प्रशासन ने इन लापता लडकों की तलाश के लिए गोताखोर लगाए हैं । घटनास्थल पर डेहरी अंचल पुलिस निरीक्षक विनय कुमार और अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी कैंप किए हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।