तीसरी भारत-मध्य एशिया वार्ता 19 दिसंबर को नयी दिल्ली में होगी

By भाषा | Updated: December 16, 2021 18:12 IST2021-12-16T18:12:13+5:302021-12-16T18:12:13+5:30

3rd India-Central Asia Dialogue to be held in New Delhi on 19th December | तीसरी भारत-मध्य एशिया वार्ता 19 दिसंबर को नयी दिल्ली में होगी

तीसरी भारत-मध्य एशिया वार्ता 19 दिसंबर को नयी दिल्ली में होगी

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर भारत और मध्य एशियाई देशों की तीसरी वार्ता 19 दिसंबर को नयी दिल्ली में होगी जिसमें उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाखस्तान, किर्गिजिस्तान और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री हिस्सा लेंगे । विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहित प्रेस वार्ता में कहा कि इस वार्ता में दोनों पक्षों के बीच करोबार, सम्पर्क और विकास सहयोग को और मजबूत बनाने को लेकर चर्चा होगी, साथ ही आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाखस्तान, किर्गिजिस्तान और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रियों का संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने का भी कार्यक्रम है।

उन्होंने बताया कि भारत और मध्य एशियाई देशों की तीसरी बैठक 18 से 20 दिसंबर तक होगी जिसमें इन पांचों देशों के विदेश मंत्री हिस्सा लेंगे ।

गौरतलब है कि भारत और मध्य एशियाई देशों की दूसरी बैठक अक्तूबर 2020 में डिजिटल माध्यम से हुई थी ।

प्रवक्ता ने कहा कि भारत, मध्य एशिया को विस्तारित पड़ोस मानता है और इन देशों के साथ संबंधों के मजबूत बनाने को प्रतिबद्ध है।

बागची ने कहा कि भारत और ताजिकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेने के लिये वहां के विदेश मंत्री शिराजुद्दीन मुरूद्दीन 18 से 20 दिसंबर तक भारत के आधिकारिक दौरे पर आ रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि इसमें दोनों देश आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया जायेगा और अपने सामरिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा होगी ।

उन्होंने बताया कि शिराजुद्दीन की विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ 18 दिसंबर को बैठक होगी ।

प्रवक्ता ने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर इस वर्ष तीन बार ताजिकिस्तान की यात्रा पर गए थे जिसमें मार्च में ‘‘हार्ट आफ एशिया सम्मेलन’’ तथा शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन शामिल है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने भी वहां का दौरा किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3rd India-Central Asia Dialogue to be held in New Delhi on 19th December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे