केरल में मेडिकल कॉलेज के 39 छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाये गए, सभी लिये थे दोनों टीके

By भाषा | Updated: July 19, 2021 23:32 IST2021-07-19T23:32:44+5:302021-07-19T23:32:44+5:30

39 students of medical college in Kerala were found infected with Kovid-19, all had taken both the vaccines | केरल में मेडिकल कॉलेज के 39 छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाये गए, सभी लिये थे दोनों टीके

केरल में मेडिकल कॉलेज के 39 छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाये गए, सभी लिये थे दोनों टीके

त्रिशूर (केरल), 19 जुलाई केरल के त्रिशूर स्थित सरकारी मेडिकल अस्पताल के कम से कम 39 छात्र कोविड​​​​-19 से संक्रमित पाये गए हैं जिन्हें कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी थी। यह जानकारी अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को दी।

कोविड-19 महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण बंद मेडिकल कॉलेज को एक जून को फिर से खोल दिया गया था और छात्रों का पहला बैच पांच जून को परिसर में वापस आया था।

अधिकारियों ने कहा कि 175 छात्रों का दूसरा बैच छह जून को आया था, जिनमें से उसी दिन कोविड​​​​-19 के पहले मामले की पुष्टि हुई थी। जब मामले बढ़ने लगे, तो अधिकारियों ने 17 जुलाई को उस बैच के सभी छात्रों की कोविड-19 जांच करायी। उनमें से 20 के वायरस से संक्रमित पाये जाने पर उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई।

उन्होंने कहा कि छात्रों के तीन बैच परिसर में रह रहे हैं क्योंकि उनकी परीक्षा चल रही है और इन बैचों के उन्नीस छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं।

अस्पताल के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘छह जून से अब तक कुल 39 मेडिकल छात्र कोविड​​​​-19 संक्रमित पाये गए हैं। उन सभी ने टीके की दो खुराक ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 39 students of medical college in Kerala were found infected with Kovid-19, all had taken both the vaccines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे