गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 380 नए मामले आए, 296 मरीज ठीक हुए

By भाषा | Updated: February 24, 2021 21:11 IST2021-02-24T21:11:32+5:302021-02-24T21:11:32+5:30

380 new cases of corona virus infection occurred in Gujarat, 296 patients were cured | गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 380 नए मामले आए, 296 मरीज ठीक हुए

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 380 नए मामले आए, 296 मरीज ठीक हुए

अहमदाबाद, 24 फरवरी गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 380 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,68,147 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

गुजरात में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है।

विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसी अवधि में 296 और रोगियों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,61,871 हो गई।

वहीं, अहमदाबाद में कोविड-19 के एक मरीज की मौत के साथ राज्य में इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,407 हो गई।

विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य में फिलहाल 1,869 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 33 की हालत नाजुक बनी हुई है। इसके साथ ही गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर 97.66 प्रतिशत हो गई है।

इसमें कहा गया है कि गुजरात में अब तक 8,16,238 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 74,457 को दूसरी खुराक मिली है।

इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश दादरा नागर हवेली में बुधवार को कोविड​​-19 के दो नए मामले सामने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 380 new cases of corona virus infection occurred in Gujarat, 296 patients were cured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे