आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3797 नये मामले सामने आये, 35 की मौत
By भाषा | Updated: June 30, 2021 20:13 IST2021-06-30T20:13:54+5:302021-06-30T20:13:54+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3797 नये मामले सामने आये, 35 की मौत
अमरावती, 30 जून आंध प्रदेश में बुधवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,797 नये मामले सामने आये । राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है।
बुलेटिन में कहा गया है कि इसी अवधि में 5,498 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं जबकि 35 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।
इसके अनुसार प्रदेश में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 18,89,513 है जिनमें से 18,38,469 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 12,706 लोगों की मौत हो चुकी है।
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 38,338 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।