ठाणे में कोविड-19 के 373 नए मामले आए, अभियान के पहले दिन 79.39 प्रतिशत हुआ टीकाकरण

By भाषा | Updated: January 17, 2021 11:51 IST2021-01-17T11:51:01+5:302021-01-17T11:51:01+5:30

373 new cases of Kovid-19 in Thane, 79.39 percent vaccination on first day of campaign | ठाणे में कोविड-19 के 373 नए मामले आए, अभियान के पहले दिन 79.39 प्रतिशत हुआ टीकाकरण

ठाणे में कोविड-19 के 373 नए मामले आए, अभियान के पहले दिन 79.39 प्रतिशत हुआ टीकाकरण

ठाणे (महाराष्ट्र), 17 जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के 373 नए मामले आने से यहां अबतक संक्रमित हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,49,182 हो गई है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस अवधि में तीन कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक इस महामारी से 6,052 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं, कोविड-19 से बचाव के लिए शनिवार को शुरू हुए देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पहले दिन जिले में कुल पंजीकृत 2,300 लोगों में से 1,829 लोगों ने टीका लगवाया।

अधिकारी ने बताया कि ठाणे जिले में कोविड-19 मरीजों में मृत्युदर 2.44 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि अबतक 2,39,004 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जिससे मरीजों के स्वस्थ होने की दर 95.92 प्रतिशत हो गई है जबकि 4,126 मरीज इस समय जिले में उपचाराधीन हैं।

वही, पड़ोसी पालघर के जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि जिले में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के 44,826 मामले आए हैं जिनमें से 1,194 लोगों की मौत हुई है।

ठाणे के जिला चिकित्सा अधिकारी मनीष रेंगे ने शनिवार देर रात संशोधित आंकड़े जारी कर बताया कि टीकाकरण के पहले दिन के लिए पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों में से 79.39 प्रतिशत कर्मियों को टीका लगाया गया है।

इससे पहले रेंगे ने बताया था कि शनिवार के टीकाकरण के लिए पंजीकृत कुल 2,300 लोगों में से 1,740 (75.63 प्रतिशत) ने टीका लगवाया है।

जिला सिविल सर्जन कैलाश पवार ने बताया कि को-विन ऐप में खामी की वजह से टीकाकरण को आधे घंटे तक रोकना पड़ा था। हालांकि, बाद में टीकाकरण शुरू कर दिया गया।

महाराष्ट्र सरकार ने ऐसे में समस्या आने के मद्देनजर शनिवार शाम को घोषणा की थी कि सोमवार तक टीकाकरण अभियान स्थगित रहेगा।

ठाणे के पड़ोसी जिले में शनिवार के टीकाकरण के लिए पंजीकृत 400 लोगों में 257 को टीका लगाया गया जो 64.25 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 373 new cases of Kovid-19 in Thane, 79.39 percent vaccination on first day of campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे