कर्नाटक में कोविड-19 के 373 नए मामले, 10 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: October 11, 2021 20:07 IST2021-10-11T20:07:59+5:302021-10-11T20:07:59+5:30

कर्नाटक में कोविड-19 के 373 नए मामले, 10 मरीजों की मौत
बेंगलुरू, 11 अक्टूबर कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 373 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,81,400 हो गयी, जबकि 10 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,895 पर पहुंच गयी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन यह भी बताया कि कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 611 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,33,570 हो गयी।
कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,906 है। बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 146 नए मामले सामने आए और पांच रोगियों की मौत हुई।
मैसुरू में 43 नये मामले सामने आये और दो रोगियों की मौत हो गयी। उत्तर कन्नड़ में दो और धारवाड़ में एक रोगी की जान चली गयी।
बुलेटिन के बार 27 जिलों में इस दौरान किसी भी रोगी की जान नहीं गयी।
राज्य में अब तक 4.88 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 82,853 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। संक्रमण की दर 0.36 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत बनी हुई है।
सरकार का कहना है कि राज्य में अबतक कोविड-19 रोधी टीके की 5.93 करोड़ खुराक दी गयी हैं जिनमें 3,25,664 खुराक सोमवार को दी गयीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।